बरेली: पोल्ट्री फार्म में लगी आग से दो सौ चूजे जिंदा जले
भोजीपुरा, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव में बने मुर्गी फार्म में गुरुवार की रात आग से करीब दो सौ चूजे जल गए। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने मालिक को सूचना दी और पंपिंग सेट चलाकर बाल्टियां से पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग से लगभग पांच लाख रुपये के नुकसान की बात …
भोजीपुरा, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव में बने मुर्गी फार्म में गुरुवार की रात आग से करीब दो सौ चूजे जल गए। आग की लपटें देख ग्रामीणों ने मालिक को सूचना दी और पंपिंग सेट चलाकर बाल्टियां से पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग से लगभग पांच लाख रुपये के नुकसान की बात पोल्ट्री फार्म संचालक ने बताई है।
भोजीपुरा इलाके के गांव मकरंदापुर गौंटिया के जंगल मे गांव के प्रेम सिंह का पोल्ट्री फार्म करीब तीन वर्ष से चल रहा है। गुरुवार देर शाम रोजाना की तरह प्रेम सिंह घर पर खाना खाने गये थे तभी रात मे करीब 11 बजे पड़ोस मधुमक्खी पालन करने वाले एक व्यक्ति ने मोबाइल पर पोल्ट्री फार्म मे आग लगने की सूचना दी। इससे हड़कंप मच गया।
सूचना पर प्रेम सिंह आनन-फानन में परिजनों व पड़ोसियों को लेकर मुर्गी फार्म पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से पम्पिंग सेट चलाकर बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू किया। प्रेम सिंह ने बताया कि आग से मुर्गी फार्म में करीब 200 चूजों की जलकर मौत हो गई। पीड़ित प्रेम सिंह के मुताबिक आग से लगभग पांच लाख का नुकसान हुआ है।
मुर्गी फार्म में आग लगने की सूचना पर तहसील प्रशासन को दिए जाने की बात कही है। पोल्ट्री फार्म मालिक ने यह भी बताया कि उनके फार्म को बीमा भी नही है।
ये भी पढ़ें-