बरेली: इग्नू की परीक्षा का सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने किया निरीक्षण
अमृत विचार, बरेली। इग्नू के बरेली अध्ययन केंद्र बरेली कॉलेज में चल रही सत्रांत परीक्षा का गुरुवार को सहायक क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ डा. रीना कुमारी और प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने निरीक्षण किया। डा. रीना ने छात्रों को इग्नू के नए कार्यक्रमों की जानकारी दी। बताया कि इग्नू द्वारा प्रो. नागेश्वर राव की अध्यक्षता में …
अमृत विचार, बरेली। इग्नू के बरेली अध्ययन केंद्र बरेली कॉलेज में चल रही सत्रांत परीक्षा का गुरुवार को सहायक क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ डा. रीना कुमारी और प्राचार्य डा. अनुराग मोहन ने निरीक्षण किया। डा. रीना ने छात्रों को इग्नू के नए कार्यक्रमों की जानकारी दी। बताया कि इग्नू द्वारा प्रो. नागेश्वर राव की अध्यक्षता में ऑनलाइन पाठ्यक्रम मसलन एमए हिंदी, अनुवाद अध्ययन, समाज कार्य, बीसीए, एमसीए, बीटीएस, बीकॉम, अरवी भाषा में प्रमाण पत्र, रशियन भाषा में प्रमाण पत्र शुरू किए गए हैं।
छात्र इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर ऑनलाइन मोड से ही परामर्श सत्रीय कार्य एवं सतान्त परीक्षा भी पूर्ण रूप से ऑनलाइन में सम्मिलित होगें। इग्नू परीक्षा केंद्र के दौरे के दौरान डॉ. रीना कुमारी सहायक निदेशक ने बताया कि इग्नू द्वारा वर्तमान समय में इग्नू क्षेत्रीय उप केंद्र लखनऊ द्वारा चैनल आधारित परामर्श सत्रों का आयोजन हिंदी भाषा में किया जा रहा है।
स्वयं प्रभा चैनल 17 द्वारा सामाजिक विज्ञान एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के सत्रों को छात्र सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक देख सकते हैं। इग्नू द्वारा लांच किए गए नए पाठ्यक्रमों में दोहरा नामांकन की सुविधा प्रदान करता है। किसी भी डिग्री कॉलेज/ विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक करने के साथ ही 6 माह के कौशल आधारित पाठ्यक्रम इग्नू से पूरा कर सकते हैं।
डा. कमल कुमार सक्सेना समन्वयक इग्नू अध्ययन केंद्र ने बताया कि इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा छात्रों को फेस टू फेस के साथ ऑनलाइन परामर्श सत्र, व्हाट्सएप ग्रुप, गूगल मीट द्वारा भी समस्या का समाधान किया जाता है। अध्ययन केंद्र की सहायक समन्वयक डा. रेनू चौधरी ने अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत वर्णन किया। सहायक समन्वयक डा. रवींद्र बंसल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इग्नू के ऑनलाइन प्रोग्राम में बीएसडब्लू, एमएजेएमसी, एमबीए, एमसीए, बीसीए, बीकॉम, बीसीआईएस, एमए इन ट्रांसलेशन, डीटीएस, शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-