दो पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अंबाला। हरियाणा के अंबाला में सतर्कता विभाग ने एक पुलिस उप निरीक्षक और सहायक पुलिस उप निरीक्षक को एक आपराधिक मामले में आरोपी की जमानत मंजूर कराने में मदद करने के एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, पर मामला 20 …
अंबाला। हरियाणा के अंबाला में सतर्कता विभाग ने एक पुलिस उप निरीक्षक और सहायक पुलिस उप निरीक्षक को एक आपराधिक मामले में आरोपी की जमानत मंजूर कराने में मदद करने के एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, पर मामला 20 हजार रुपये पर तय हुआ। पीएसआई ऋषि पाल और एएसआई कुलविंदर सिंह रिश्वत की रकम लेने पुलिस स्टेशन के बाहर आए जब सतर्कता विभाग ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गुरविंदर उर्फ गेंदा ने सतर्कता विभाग में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि उस पर कुछ आपराधिक मामले थे जिसमें किसी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप शामिल था, उसमें जमानत मंजूर कराने में मदद करने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी।
इसे भी पढ़ें-
कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं, पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस का पहला कर्तव्य- गहलोत