वाहन सवार को घेर कर पीटा, चौकी के पास नोटों से भरा पर्स लूटा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : काम निपटा कर अपने वाहन से घर लौट रहे चालक को कुछ लोगों ने ओखलढूंगा पुलिस चौकी के पास पीटकर लूट लिया। इस मामले में काठगोदाम पुलिस ने दो को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

अधौड़ा खनस्यूं निवासी पूरन सिंह मेहरा की अपना टैक्सी वाहन संख्या यूके 19सीए 0561 है। पूरन के मुताबिक बीती 22 अप्रैल को वह पीडब्ल्यूडी का कुछ सामान पतलोट छोड़कर हल्द्वानी लौट रहे थे। लुगड़ पुल के पास एक वाहन खड़ा था और आगे जाने का रास्ता नहीं था। उन्होंने वाहन किनारे करने को कहा। आरोप है कि इतने में ही शराब के नशे में धुत बाइक सवार दो लोगों हाथापाई शुरू कर दी।

वह बचकर किसी तरह वहां से भागे, तो पिकअप सवार लोगों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। साथ ही पीछा करने वालों ने फोन कर इसकी सूचना अपने साथियों को दे दी। ओखलढूंगा में बीच सड़क पिकअप लगाकर उन्हें रोक लिया गया। वह कुछ समझते इतने में ही विनोद सम्बल और रोहित चिलवाल ने दर्जनों साथियों के साथ उन पर हमला बोल दिया। उन्हें बुरी तरह पीट दिया और गाड़ी में रखा नोटों भरा पर्स लूट लिया। उनका कहना है कि अगर नजदीकी रिपोर्टिंग चौकी से पुलिस नहीं आती, तो उक्त लोग उन्हें जान से मार देते। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।