कन्नौज में चली तबादला एक्सप्रेस: एसपी ने बदले 1 हेड कॉन्स्टेबल और 26 SI के कार्यक्षेत्र, देखें लिस्ट
On

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हेड कॉन्स्टेबल और 26 सब-इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। इतना ही एसपी ने लाइन हाजिर किए गए तीन SI को भी नई तैनाती दी है। बड़े पैमाने पर हुए इस फेरबदल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूत्र की माने तो एसपी जल्द ही कई इंस्पेक्टर का भी तबादला कर सकते हैं।
देखें लिस्ट
जारी आदेश के मुताबिक सब इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह को चौकी प्रभारी मंडी, कन्नौज से खानपुर, ठठिया में तैनाती दी गई है। वहीं, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार का कस्बा तिर्वा से मण्डी कन्नौज तबादला कर दिया गया है।