उत्तराखंड: दुर्गम क्षेत्रो में नर्सेज करेंगी बच्चेदानी के कैंसर की जांच, वीआईए तकनीक से होगी स्क्रीनिंग

हल्द्वानी,अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इसमें नर्सिंग संवर्ग को बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की जांच करने के लिए आसान तरीका सीखाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से 97 नर्सेज ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान …
हल्द्वानी,अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में नर्सिंग ऑफिसर्स के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इसमें नर्सिंग संवर्ग को बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की जांच करने के लिए आसान तरीका सीखाया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से 97 नर्सेज ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान नर्सों को सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी गई। स्त्री व प्रसूती रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गीता जैन ने बताया कि महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर प्रमुख कैंसर है। इसके पहले चरण में कोई लक्षण नहीं होता है। प्रारंभिक अवस्था में इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर द्वारा पेप स्मियर जांच की जाती है। कहा कि दुर्गम स्थानों में यह जांच करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में वीआईए (विजुअल इन्सपेक्शन अंडर एसिटिक एसिड) के माध्यम से कैंसर रोग का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाया जा सकता है। जिसके लिए नर्सिंग संवर्ग को प्रशिक्षित किया गया है।
अब नर्सिंग संवर्ग दुर्गम क्षेत्रों में बच्चेदानी के कैंसर की जांच कर सकतीं हैं। बताया कि स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की डॉ. गोदावरी जोशी, डॉ. महिमा व अन्य के सहयोग से नर्सेज को वीआईए प्रशिक्षण दिया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी, सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी, एसटीएच के एमएस डॉ. वीके सत्यवली और डॉ. गीता जैन ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए।