बरेली: नौगवां में मिला शव रहपुरा के पूरनलाल का निकला, कल घर से नौकरी के लिए निकले, मगर पहुंचे नहीं

बरेली: नौगवां में मिला शव रहपुरा के पूरनलाल का निकला, कल घर से नौकरी के लिए निकले, मगर पहुंचे नहीं

बरेली, अमृत विचार। बुधवार को मीरगंज के नौगवां के जंगल में मिले शव की शिनाख्त हो चुकी है। यह शव फतेहगंज पश्चिमी के रहपुरा जागीर के रहने वाले 55 वर्षीय पूरनलाल का है। परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरनलाल की मौत की खबर मिली। जिसके बाद गुरुवार सुबह ही सभी पोस्टमार्टम के लिए …

बरेली, अमृत विचार। बुधवार को मीरगंज के नौगवां के जंगल में मिले शव की शिनाख्त हो चुकी है। यह शव फतेहगंज पश्चिमी के रहपुरा जागीर के रहने वाले 55 वर्षीय पूरनलाल का है। परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से पूरनलाल की मौत की खबर मिली। जिसके बाद गुरुवार सुबह ही सभी पोस्टमार्टम के लिए भागे। वहां जाकर बॉडी की शिनाख्त की है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सुनार की दुकान पर काम करता था पूरनलाल
परिजनों के मुताबिक पूरनलाल फतेहगंज पश्चिमी में ही एक सुनार की दुकान पर काम करता था। उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। एक बेटा है जो बाहर रहकर नौकरी कर रहा है। परिजनों ने बताया कि बुधवार को भी पूरनलाल घर से करीब 12 बजे दुकान पर काम करने के लिए निकला था। मगर देर शाम तक वापस नहीं आया। तो उन्होंने दुकान पर फोन करके देखा। मगर मालिक ने कह दिया कि पूरनलाल तो दुकान पर पहुंचा ही नहीं था। जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। मगर पूरनलाल का कोई सुराग नहीं मिला।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के फैले चर्चे
इसी बीच गुरुवार सुबह जब सोशल मीडिया पर पूरनलाल का मृत होने का फोटो वायरल हुआ तो परिजनों ने भी देखा। फोटो देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में सूचना उनके बेटे को दी गई। उधर, सभी लोग शव की शिनाख्त करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। वहां पर उन्होंने शव की शिनाख्त की। बहरहाल शिनाख्त के बाद अब पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

क्या था पूरा मामला, एक नजर में
दरअसल, बुधवार को दोपहर करीब 3:30 बजे नौगंवा गांव के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव खून में लथपथ था। उसके कान और माथे से खून बह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो उसके पास से शिनाख्त करने जैसी कोई चीज नहीं मिली। यहां तक की उसके पैरों में चप्पल तक नहीं थी। इससे यह अशंका जताई जा रही थी कि किसी ने इस व्यक्ति का मर्डर कर उसे यहां फेंक दिया है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त के लिए एक मीरगंज पुलिस की तरफ से एक आरटी संदेश जारी किया गया। जिसके बाद गुरुवार को मृतक की शिनाख्त पूरनलाल के रुप में हुई।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: सीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा

 

ताजा समाचार

बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: 1, 2 नहीं बल्कि चौकी प्रभारी समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानें वजह
Australian Open : आर्यना सबालेंका और झेंग किनवेन दूसरे दौर में, ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पहले दिन बारिश ने डाली बाधा 
कासगंज: भरभराकर जमींदोज हुआ ईटों से बना लेंटर, दबकर तीन लोग घायल
कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा, चुनाव अधिकारी की दिया जूते का बुके: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
कासगंज: आलू व्यापारी का अपहरण नहीं, उठा कर ले गई थी दिल्ली की पुलिस
Kanpur में सीएमओ ने CHC का किया निरीक्षण: अस्पताल परिसर में मिली गंदगी, 9 स्वास्थ्य कर्मी भी गायब मिले, एक दिन का वेतन रुका