लखीमपुर-खीरी: ”ई-कवच” से मिल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। आम जनमानस को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी जानकारी रखने के लिए शासन द्वारा ई-कवच पोर्टल बनाया गया है। इसके सुचारू संचालन के लिए सीएमओ ऑफिस सभागार में एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सभी सीएचसी के अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम और डाटा एंट्री ऑपरेटर को ट्रेनिंग दी गई। एसीएमओ डॉ. …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। आम जनमानस को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी जानकारी रखने के लिए शासन द्वारा ई-कवच पोर्टल बनाया गया है। इसके सुचारू संचालन के लिए सीएमओ ऑफिस सभागार में एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सभी सीएचसी के अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम और डाटा एंट्री ऑपरेटर को ट्रेनिंग दी गई।
एसीएमओ डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की परिकल्पना को साकार करते हुए अक्टूबर 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में व्यापक डिजिटल हेल्थ एप्लीकेशन को लागू करने का निर्णय लिया गया था।
यही ई-कवच पोर्टल राज्य में प्रत्येक व्यक्ति को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड विकसित करता है। इसे आरसीएच और एनसीडी पोर्टल के साथ जोड़ा जा सकता है। इस एप्लिकेशन का उपयोग सामुदायिक स्तर पर आशा, एएनएम सीएचओ एवं फैसिलिटी स्तर पर चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स द्वारा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ई-कवच पोर्टल के माध्यम से उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का फॉलोअप प्रबंधन, गर्भवती महिलाओं की डिस्टल ट्रैकिंग, बाल स्वास्थ्य की स्थिति और सेवाएं, एफएलडब्लू के लिए कार्य योजना, एफएलडब्लू के लिए डिजिटल ड्यूलिस्ट, तत्काल कार्यवाही के लिए सही समय की जानकारी देना, जानकारी की उपलब्धता, एफएलडब्लू को गृह भ्रमण के लिए याद दिलाना, परामर्श के लिए वीडियो कॉल, स्वास्थ्य संबंधित संदेश प्रचारित करना, व एफएलडब्ल्यू के लिए अलर्ट जैसे लाभ शामिल हैं। इस दौरान स्टेट से हिमांशु प्रताप सिंह सहित बीपीएम अनिल यादव, डीएफपीएलएम पद्माकर व डीएचएमआईएस अरशद खान सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेें-