हल्द्वानी: स्वीप टीम के कॉर्डिनेटर सुरेश अधिकारी को सीडीओ ने किया सम्मानित, विधानसभा चुनाव में निभाई थी अहम भूमिका

हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरुक करने के लिए स्वीप टीम ने अहम भूमिका निभाई। यही वजह है कि इस बार चुनाव में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा। यही वजह है कि मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने नैनीताल जनपद की स्वीप टीम को सम्मानित किया। …
हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरुक करने के लिए स्वीप टीम ने अहम भूमिका निभाई। यही वजह है कि इस बार चुनाव में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा। यही वजह है कि मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने नैनीताल जनपद की स्वीप टीम को सम्मानित किया।
डॉ. तिवारी ने भीमताल स्थित विकास भवन में स्वीप टीम के कोआर्डिनेटर सुरेश अधिकारी व सदस्य केबी उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वीप टीम ने विभिन्न नवाचारों से मतदाताओं को जागरूक किया। यह मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ।
स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत टैक्सी-नाव चालकों, फड़, फेरी वालों, पर्यावरण मित्रों व उनके परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप टीम ने सेल्फी प्वाइंटर, शार्ट फिल्म, यूथ फेस्टिवल, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी, आशा, युवक-महिला मंगल दल, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स के बीच जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित कीं। टीम में गौरीशंकर कांडपाल, एलएम पांडे, तनवीर, सुमित जोशी आदि मौजूद रहे।