हल्द्वानी: गुलदार ने फिर बनाया महिला को निवाला

हल्द्वानी। काठगोदाम से लगे भद्यूनी गांव में जंगल में घास काटने गई 70 साल की एक महिला के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया है। जिसमें बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई है। गांव निवासी धनुली देवी पत्नी स्व प्रेम बल्लभ पशुओं के लिए चारा काटने सुबह जंगल गयी थी। जंगल में घात लगाए बैठे …
हल्द्वानी। काठगोदाम से लगे भद्यूनी गांव में जंगल में घास काटने गई 70 साल की एक महिला के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया है। जिसमें बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई है। गांव निवासी धनुली देवी पत्नी स्व प्रेम बल्लभ पशुओं के लिए चारा काटने सुबह जंगल गयी थी।
जंगल में घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है धनुली देवी अपनी बहू के साथ घास काटने जंगल में गयी थी। इस मामले में वन रेंजर केआर आर्या मौके पर पहुंच गए हैं।