आगरा: मायके से नहीं आई पत्नी तो पति ने किया यह हैरतअंगेज कारनामा, सुनकर रह जाएंगे दंग

आगरा: मायके से नहीं आई पत्नी तो पति ने किया यह हैरतअंगेज कारनामा, सुनकर रह जाएंगे दंग

आगरा। पति-पत्नी के आपसी झगड़े में पत्नी मायके से ससुराल नहीं आई। जिसके बाद गुस्साए पति ने सुतली बम बनाकर उसके घर में रख दिया। बम से दो मकान दरक गए। हादसे के वक्त घर मे तीन लोग मौजूद थे पर गनीमत है की सभी सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण समेत …

आगरा। पति-पत्नी के आपसी झगड़े में पत्नी मायके से ससुराल नहीं आई। जिसके बाद गुस्साए पति ने सुतली बम बनाकर उसके घर में रख दिया। बम से दो मकान दरक गए। हादसे के वक्त घर मे तीन लोग मौजूद थे पर गनीमत है की सभी सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। आरोपी की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक थाना डौकी के अंतर्गत बमरौली कटारा क्षेत्र के जाहरपुरा निवासी लाखन सिंह की बेटी आशा की शादी कुछ वर्ष पहले कच्ची सराय ताजगज निवासी हरि सिंह पुत्र पांतिया के साथ हुई थी। बीते एक साल से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इसके चलते आशा अपने माता-पिता के साथ मायके में रह रही थी।

रविवार को हरी सिंह पत्नी को बुलाने आया था पर पत्नी ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया। पीड़ित परिजनों का आरोप है की बदला लेने के लिए हरी सिंह ने सुतली बम बनाकर जलती अगरबत्ती उसमे लगा दी और सुबह तड़के उसमें विस्फोट हो गया। थाना प्रभारी डौकी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। थोड़ी देर में सभी जानकारी दी जाएंगी। आरोपी की तलाश की जा रही है।

पढ़ें- बाराबंकी: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

ताजा समाचार