उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू, ढाई लाख छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार 28 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब ढाई लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए बोर्ड ने सख्त इंतजाम किए हैं। बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेंगी। इस बार हाईस्कूल में संस्थागत …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार 28 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब ढाई लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए बोर्ड ने सख्त इंतजाम किए हैं। बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेंगी।
इस बार हाईस्कूल में संस्थागत 1,27,414 परीक्षार्थी और व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थी कुल 1,29,785 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत 1,10,204 व व्यक्तिगत 2966 कुल 1,13,170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार पौड़ी में सबसे अधिक 165 केंद्र और चंपावत जिले में सबसे कम 40 केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न करवाई जाएंगी। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा पूरी तैयारी की गई है।
कुल परीक्षा केंद्र 1333
एकल केंद्र 34
मिश्रित केंद्र 1293
संवेदनशील केंद्र 191
अतिसंवेदनशील केंद्र 18
कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। किसी भी विद्यार्थी में यदि कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे उन्य छात्र-छात्राओं से अलग बैठाया जाएगा ताकि संक्रमण को रोका जा सके। विद्यार्थियों की सेहत को लेकर शिक्षा विभाग पूरी सतर्कता रखेगा ताकि कोरोना के संक्रमण का प्रकोप बढ़ न सके।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर रहेगी पाबंदी
परीक्षा के दौरान किसी भी विद्यार्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रहेगा। यदि कोई विद्यार्थी मोबाइल, ब्लूटूथ ईयर फोन, स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उड़नदस्ते भी इस बात पर पूरी नजर बनाए रखेंगे।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। विद्यार्थियों की सेहत को लेकर पूरा ध्यान रखा जाएगा। सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण वाले परीक्षार्थियों को अन्य विद्यार्थियों से अलग बैठाने की व्यवस्था के लिए सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। – डॉ. नीता तिवारी, सचिव, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल
बोर्ड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नैनीताल जिले के सभी केंद्रों में पुलिस और पीआरडी के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस की ओर से सभी इंतजाम कर दिए गए हैं। – पंकज भट्ट, एसएसपी, नैनीताल