बरेली: लखनऊ में शपथ ग्रहण, जिले में अलर्ट रही पुलिस

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बरेली में पुलिस अलर्ट रही। ऐसा माना जा रहा था कि कुछ लोग हंगामा कर सकते हैं। संवेदनशील इलाकों पर खुफिया विभाग को तैनात किया गया था। शुक्रवार को लखनऊ में योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था। इस अवसर पर बरेली पुलिस को सूचना …
बरेली, अमृत विचार। लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बरेली में पुलिस अलर्ट रही। ऐसा माना जा रहा था कि कुछ लोग हंगामा कर सकते हैं। संवेदनशील इलाकों पर खुफिया विभाग को तैनात किया गया था। शुक्रवार को लखनऊ में योगी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था। इस अवसर पर बरेली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ खुराफाती एकजुट होकर हंगामा कर सकते हैं।
इसके लिए पुलिस को अलर्ट रखा गया था। कुछ धार्मिक स्थलों के आस-पास खुफिया विभाग के लोग तैनात किए गए थे। इसके साथ ही एसएसपी खुद जिले में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे। शाम तक पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें संवेदनशील इलाकों के साथ खुराफातियों पर नजर बनाए रहीं। पुलिस के अलर्ट रहने के चलते शहर में कोई विवाद या हंगामा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें-
बरेली: हंगामे के बीच हटा नवादा जोगियान का अतिक्रमण, नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा