बदायूं: बैंक मैनेजर हत्याकांड में नए सिरे से शुरू हुई जांच

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बैंक मैनेजर की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोबारा घटनास्थल पर जाकर जांच की। साथ ही शव को घर में लटका देखने वाली घर के नौकरानी से भी पूछताछ की गई। बंद कमरे के अंदर गला …
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बैंक मैनेजर की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोबारा घटनास्थल पर जाकर जांच की। साथ ही शव को घर में लटका देखने वाली घर के नौकरानी से भी पूछताछ की गई। बंद कमरे के अंदर गला दबाकर हत्या हैरत में डाल रही है।
पश्चिम बंगाल के जिला वर्धमान के सैयद यूसुफ अली बैंक ऑफ बड़ौदा के जोगीपुरा शाखा में बैंक मैनेजर थे। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला जालंधरी सराय में किराए के मकान में रहते थे। सोमवार को वह ड्यूटी पर नहीं गए थे। उनके घर की नौकरानी सुबह 10 बजे कमरे पर पहुंची। दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा।
भीतर सैयद यूसुफ अली का शव लटका हुआ था। नौकरानी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास लोग एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को बाहर निकाला। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मान रही थी कि बैंक मैनेजर ने आत्महत्या की है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैरान करने वाली निकली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस को दो बार शव का पोस्टमार्टम कराना पड़ा। दोनों बार में एक ही रिपोर्ट आई। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के निर्देश पर पुलिस ने दोबारा नए सिरे से जांच शुरू की है। नौकरानी से पूछताछ की जा रही है। लोगों के अनुसार कमरे की दूसरी चाबी उसी के पास रहती थी।
ये भी पढ़ें-
लखीमपुर-खीरी: निर्दलीय प्रत्याशी पर्चा वापस लेने से मुकरा तो भाजपाइयों के उड़े होश