हरदोई: बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन खत्म, 135 केन्द्रों पर 90162 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

हरदोई: बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन खत्म, 135 केन्द्रों पर 90162 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

हरदोई। बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए ज़िले में 135 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर 90162 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। नकलविहीन और शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कहीं पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। डीआईओएस वीके …

हरदोई। बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए ज़िले में 135 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर 90162 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। नकलविहीन और शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कहीं पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

डीआईओएस वीके दुबे ने बताया है कि इस बार बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के 90162 परीक्षार्थी परीक्षा देने बैठेंगें। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे कि नकलविहीन और शुचिता पूर्ण परीक्षा कराई जा सके। श्री दुबे ने आगे बताया है कि जीआईसी में मानीटरिंग रूम बनाया गया है।

सभी केन्द्र व्यवस्थापकों और अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों को बोर्ड से की गई गाइडलाइन के बारे में बता दिया गया। इधर जीआईसी में बनाए गए कन्ट्रोल रूम इंचार्ज सुधाकर बाजपेई और जीजीआईसी की प्रिंसिपल शालिनी शर्मा ने बताया कि गुरुवार से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें; अमरोहा : यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से, तैयारियां पूरी