उर्फी जावेद के अतरंगी आउटफिट पर कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने कही यह बात
मुबंई। उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर हमेशा ही सुर्खियां में बनी रहती हैं। ऐसा ही उर्फी का अतरंगी रुप एक बार फिर देखने को मिल रहा है। मगर इस बार उर्फी के साथ राखी सावंत को भी नजर आ रही है।उर्फी को इस बार फ्रंट कटआउट रेड ड्रेस में मुंबई की सड़कों पर …
मुबंई। उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर हमेशा ही सुर्खियां में बनी रहती हैं। ऐसा ही उर्फी का अतरंगी रुप एक बार फिर देखने को मिल रहा है। मगर इस बार उर्फी के साथ राखी सावंत को भी नजर आ रही है।उर्फी को इस बार फ्रंट कटआउट रेड ड्रेस में मुंबई की सड़कों पर देखा गया है उनके साथ कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत नजर आई है। उर्फी जावेद शॉर्ट आउटफिट में हमेशा की तरह इस बार भी काफी ग्लैमरस लगीं, कई पोज भी देती हुई दिखाई दीं है उसी दौरान राखी सावंत भी वहां पहुंच जाती है। दोनों की मस्ती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उर्फी की छोटी ड्रेस पर राखी ने कहा- उर्फी काफी हॉट लग रही है।
राखी की इस बात का जवाब देते हुए उर्फी कहती हैं कि वो अपना दिल लेकर आईं हैं उनके पास। इस पर राखी सरकास्टिक तरीके से कहती हैं- इतना बड़ा दिल। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काभी वायरल हो रहा है।बता दें उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज से की, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बिग बॉस ओटीटी से मिली। और अब वह अपनी अतरंगी कपड़ों की वजह से काफी फेमस रहती है।
यह भी पढ़ें-किसानों के गन्ना बकाये के भुगतान के लिये सरकार उचित उपाय करे- संसदीय समिति