बंगाल हिंसा पर विपक्ष ने ममता सरकार को घेरा, आज बीजेपी सांसदों का दल घटनास्थल का करेगा दौरा

बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। बता दें आरोप है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में उपद्रवियों ने लोगों को घरों में बंद कर आग लगा दी। जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों समेत दस लोगों की जल कर मौत हो गई। वहीं हादसे की आग …
बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। बता दें आरोप है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में उपद्रवियों ने लोगों को घरों में बंद कर आग लगा दी। जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों समेत दस लोगों की जल कर मौत हो गई। वहीं हादसे की आग तो बुझ गई लेकिन इस हादसे से सियासत गर्माती जा रही है। आज इस मामले में पांच बीजेपी सांसदों का दल घटनास्थल जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने भी ममता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बता दें कल टीएमसी के नेता घटना के बाद इलाके का दौरा करने गए तो आज पांच बीजेपी सांसदों का दल घटनास्थल पर पहुंचेगा। इससे पहले कल बीजेपी दल ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहीं अमित शाह ने राज्य सरकार से इस हादसे की 72 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।
इसे भी पढ़ें-
हैदराबाद: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 लोग जिंदा जले, 12 के फंसे होने की आशंका