सीएम योगी के भगवान हनुमान पर टिप्पणी करने पर मऊ के जिला जज ने जारी किया नोटिस

मऊ/वाराणसी। जिला एवं सत्र न्यायालय ने राजस्थान के अलवर जिले से जुड़े मामले को लेकर सीएम योगी को नोटिस जारी किया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने मालाखेड़ा में 28 नवंबर 2018 को एक सार्वजनिक सभा में भगवान हनुमान को दलित बताया था। कोर्ट ने दोहरीघाट निवासी नवल किशोर शर्मा के एक परिवाद पर जारी …

मऊ/वाराणसी। जिला एवं सत्र न्यायालय ने राजस्थान के अलवर जिले से जुड़े मामले को लेकर सीएम योगी को नोटिस जारी किया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने मालाखेड़ा में 28 नवंबर 2018 को एक सार्वजनिक सभा में भगवान हनुमान को दलित बताया था। कोर्ट ने दोहरीघाट निवासी नवल किशोर शर्मा के एक परिवाद पर जारी किया, जिसमें योगी आदित्यनाथ को आरोपी बनाते हुए विचारण के लिए तलब करने का अनुरोध किया गया है।

इस समय इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/एमपी-एमएलए कोर्ट श्वेता चौधरी ने याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि मऊ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर ने इस आदेश के विरुद्ध दाखिल निगरानी को स्वीकार कर लिया और इस संबंध में योगी को नोटिस जारी की। इसके साथ ही सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की है।

याचिकाकर्ता का कहना है कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक सभा में कहा था कि बजरंगबली ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वयं बनवासी हैं, गिरवासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं। उनके इस भाषण से मेरी धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है।’

पढ़ें- हल्द्वानी: प्राचार्यों ने सीखे ऑफिस मैनेजमेंट और वित्तीय प्रबंधन के गुर, 2 दिवसीय कार्यशाला शुरू

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर