बरेली: तो गिर सकती है लिपिक पर गाज

बरेली: तो गिर सकती है लिपिक पर गाज

बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राजीव कमल पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। करीब दो माह पहले लिपिक राजीव कमल पर नियम विरूद्ध प्रोन्नति पाने का आरोप लगा था जिसकी जांच अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी हेल्थ) डॉ. दीपक ओहरी कर रहे हैं लेकिन कई बार नियुक्ति और …

बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राजीव कमल पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। करीब दो माह पहले लिपिक राजीव कमल पर नियम विरूद्ध प्रोन्नति पाने का आरोप लगा था जिसकी जांच अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी हेल्थ) डॉ. दीपक ओहरी कर रहे हैं लेकिन कई बार नियुक्ति और प्रोन्नति से जुड़े दस्तावेज समय पर विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं कराए गए।

जिस कारण जांच में विलंब हुआ लेकिन हाल ही में एडी हेल्थ को लिपिक की सर्विस बुक विभाग ने डाक द्वारा भेज दी है। सूत्रों की माने तो सर्विस बुक की जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई हैं जिससे लिपिक पर कार्रवाई के कयास लगने शुरू हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 24 मार्च को नाम वापसी, 9 अप्रैल को 28 केंद्रों पर पड़ेंगे वोट