पीलीभीत: परिक्षार्थियों को केंद्र तक पहुचाएंगी रोडवेज बसें

पीलीभीत: परिक्षार्थियों को केंद्र तक पहुचाएंगी रोडवेज बसें

अमृत विचार, पीलीभीत। यूपी बोर्ड में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए शासन ने परीक्षा केंद्रों पर रोडवेज चलाने की पहल की है। इसको लेकर शासन ने परिवहन निगम को निर्देश दिए हैं कि वह डीआईओएस से परीक्षा केंद्रों की सूची लेकर रूट का निर्धारण कर लें। ताकि …

अमृत विचार, पीलीभीत। यूपी बोर्ड में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए शासन ने परीक्षा केंद्रों पर रोडवेज चलाने की पहल की है। इसको लेकर शासन ने परिवहन निगम को निर्देश दिए हैं कि वह डीआईओएस से परीक्षा केंद्रों की सूची लेकर रूट का निर्धारण कर लें। ताकि 24 मार्च से ही परीक्षार्थियों को रोडवेज बस मिल सके। रोडवेज की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

24 मार्च को होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शहर के अलावा बाकी परीक्षा केंद्र पूरनपुर, अमरिया, बीसलपुर, माधोटांडा, मझोला मार्ग पर स्थित कॉलेजों में बनाए गए हैं। जहां 39 हजार 629 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल में 12,233 छात्र और 9,365 छात्राएं व इंटर में 10,114 छात्र और 7,917 छात्राएं है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली सुबह आठ बजे से सवा ग्यारह बजे तक और दूसरी पाली दो से सवा पांच बजे तक होगी।

परीक्षा के दौरान समय से पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है तो वहीं कई रूट पर सवारी का संचालन न होने के कारण परीक्षार्थी मजबूरी में अपने निजी वाहन से निकलते हैं। सबसे ज्यादा इन परीक्षार्थियों को दिक्कत आती है। जिनका सेंटर ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज में पड़ता है।

लेकिन परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए शासन ने परीक्षा केंद्रों वाले रूट पर रोडवेज बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शासन ने परीक्षा केंद्र वाले सभी रूट पर 24 मार्च से 12 अप्रैल तक बस सेवा जारी रखने के निर्देश दिए हैं। यह बसें सुबह साढ़े चार बजे से चलाई जाएंगी। साथ ही रास्ते में परीक्षार्थी मिलने पर उन्हें बस में बैठाने के निर्देश दिए हैं। शासन ने परीक्षा केंद्र वाले रूट पर बसें चलाने के निर्देश दिए हैं, इसके लिए ऐसे रूट की सूची बनाई जा रही है। जिन पर सवारी की किल्लत है। सभी रूट पर बसें चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौटे युवक की हादसे में मौत