पीलीभीत: गौशाला की ऑडिट रिपोर्ट में मिला झोल, भेजी रिपोर्ट

पीलीभीत: गौशाला की ऑडिट रिपोर्ट में मिला झोल, भेजी रिपोर्ट

पीलीभीत, अमृत विचार। मंगलवार को क्षेत्रीय गौशालाओं के ऊपर खर्च होने वाला सरकारी धन का लेखा-जोखा जानने के लिए बरेली के वरिष्ठ लेखा परीक्षक ने अपनी टीम के साथ ऑडिट शुरू किया। ग्राय सायर की गौशाला में काफी अनियमितताएं पाईं गईं। जिसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई। विकासखंड क्षेत्र में चार गौशालाएं संचालित …

पीलीभीत, अमृत विचार। मंगलवार को क्षेत्रीय गौशालाओं के ऊपर खर्च होने वाला सरकारी धन का लेखा-जोखा जानने के लिए बरेली के वरिष्ठ लेखा परीक्षक ने अपनी टीम के साथ ऑडिट शुरू किया। ग्राय सायर की गौशाला में काफी अनियमितताएं पाईं गईं। जिसकी रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई। विकासखंड क्षेत्र में चार गौशालाएं संचालित हैं। जिनमें ग्राम सायर, राजूपुर कुंडरी, कितनापुर तथा कासिमपुर मार्ग में एक-एक गौशाला संचालित होती हैं।

पशुओं के भरण-पोषण के लिए खर्च होने वाली राशि का रविवार को खंड विकास कार्यालय में बरेली के वरिष्ठ लेखा परीक्षक डीटी आर्य के द्वारा ऑडिट किया गया, जिसमें मुनेंद्र सिंह गौतम भी शामिल थे। उन्होंने बताया की ग्राम सायर में गोवंश के लिए चारा उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसके कारण गोवंशीय पशु का स्वास्थ्य खराब पाया गया। अन्य भी कमियां पाई गईं। डी पी आर्य ने बताया कि ऑडिट की रिपोर्ट शासन को भेजी दी जाएगी। जिससे समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: लुटेरों का नहीं मिल पा रहा सुराग, एएसपी ने डाला डेरा