मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की धीमी चाल पर नगर आयुक्त नाराज, दिए निर्देश

मुरादाबाद,अमृत विचार। स्मार्ट सिटी मिशन की परियोजना के कार्यों की नगर आयुक्त संजय चौहान ने बैठक में समीक्षा की। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर मिशन के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। अपने कार्यालय कक्ष में बैठक में नगर आयुक्त संजय चौहान ने वातानुकूलित ई बसों के संचालन को …
मुरादाबाद,अमृत विचार। स्मार्ट सिटी मिशन की परियोजना के कार्यों की नगर आयुक्त संजय चौहान ने बैठक में समीक्षा की। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर मिशन के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
अपने कार्यालय कक्ष में बैठक में नगर आयुक्त संजय चौहान ने वातानुकूलित ई बसों के संचालन को सुचारू कर संख्या बढ़ाने, एकीकृत कमांड कंट्रोल सिस्टम भवन को पूरा कराकर उसमें अंदर लगने वाले उपकरणों को जल्द लगवाने का निर्देश दिया। स्वच्छ सर्वे से जुड़े कार्यों में कमियों पर जताई नाराजगी।
उन्होंने तय समय पर काम पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के मुख्य अभियंता अनिल कुमार मित्तल, नोडल अधिकारी टीएन मिश्र आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगी मुरादाबाद पुलिस