मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगी मुरादाबाद पुलिस

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के दौरान लखनऊ में उमड़ने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने में मुरादाबाद पुलिस की अहम भूमिका होगी। मुरादाबाद पुलिस की अलग अलग टीमें वहां ट्रैफिक से लेकर कानून व्यवस्था तक की जिम्मेदारी संभालेंगी। इसके लिए एक तरफ जहां नागरिक पुलिस से एक सीओ के निर्देशन में तीन इंस्पेक्टर, …
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के दौरान लखनऊ में उमड़ने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने में मुरादाबाद पुलिस की अहम भूमिका होगी। मुरादाबाद पुलिस की अलग अलग टीमें वहां ट्रैफिक से लेकर कानून व्यवस्था तक की जिम्मेदारी संभालेंगी। इसके लिए एक तरफ जहां नागरिक पुलिस से एक सीओ के निर्देशन में तीन इंस्पेक्टर, छह दरोगा, 12 हेड कांस्टेबल और 25 कांस्टेबल लखनऊ पहुंचेंगे।
वहीं ट्रैफिक पुलिस के बेड़े से एक टीआई के नेतृत्व में दो दरोगा, पांच हेड कांस्टेबल और दस कांस्टेबल भी बुधवार की सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शपथ ग्रहण के दौरान लखनऊ जाकर व्यवस्था में सहभागी बनने वाले इन सभी पुलिसकर्मियों का मंगलवार को ही परवाना कट गया है। यह सभी पुलिसकर्मी अपने अपने क्षेत्र में माहिर हैं।
पुलिस अधीक्षक यातायात अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शपथ ग्रहण के दौरान प्रदेश ही नहीं, देश के विभिन्न हिस्सों से लोग लखनऊ पहुंचेंगे। ऐसे में वहां ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसलिए शासन के निर्देश पर सभी जिलों से चुनिंदा पुलिसकर्मियों को भेजने के लिए कहा गया है। इसी क्रम में ट्रैफिक बेड़े से 18 पुलिसकर्मियों का दस्ता बुधवार की सुबह लखनऊ के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसी प्रकार नागरिक पुलिस के बेड़े से भी करीब तीन दर्जन पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री के शपथग्रहण के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें : Yogi Government 2.0: भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां हुईं शुरू, नए मंत्रियों के लिये 60 बंगले और 200 गाड़ियां तैयार