बहराइच: मदरसा और पक्के मकान पर चला बुलडोजर, कब्जा न हटाने पर प्रशासन ने की कार्रवाई

बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव में खलिहान और कब्रिस्तान की जमीन पर बने पक्के मकान और मदरसा को मंगलवार को बुलडोजर से ढहा दिया गया। कई बार नोटिस देने के बाद भी कब्जा न हटाने पर न्यायालय के आदेश पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। जिले के तहसील कैसरगंज के फखरपुर ग्राम पंचायत …
बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के अजीजपुर गांव में खलिहान और कब्रिस्तान की जमीन पर बने पक्के मकान और मदरसा को मंगलवार को बुलडोजर से ढहा दिया गया। कई बार नोटिस देने के बाद भी कब्जा न हटाने पर न्यायालय के आदेश पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।
जिले के तहसील कैसरगंज के फखरपुर ग्राम पंचायत के अजीजपुर में कब्रिस्तान और खलिहान की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। साथ ही खलिहान की जमीन पर पक्के मकान के साथ मदरसा का भी निर्माण करा दिया था। कब्रिस्तान और खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर एक पक्ष ने उच्च न्यायालय में वाद दायर की थी।
उच्च न्यायालय ने कब्जा हटवाने का निर्देश पुलिस और प्रशासन को दिया। तहसीलदार कोर्ट कैसरगंज ने 15 सी का आदेश करीब एक साल पहले कर दिया था। राजस्व कर्मियों ने नोटिस भी चस्पा कर दी। इसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे में आदेश का पालन कराने के लिए वादी हाईकोर्ट चला गया और हाईकोर्ट ने अवैध कब्जा को खाली कराने के लिए सख्त आदेश दिया।
न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए मंगलवार को तहसीलदार शिवप्रसाद, नायब तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, फखरपुर थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी, जरवल रोड थानाध्यक्ष व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची।
सरकारी आदेश पर बुलडोजर ने मदरसा के साथ मोहम्मद रईस, रहमत उल्ला, अब्दुल रहमत, शमशुद्दीन, मोहम्मद जाहिद, ढोढे के पक्के मकान को ढहा दिया। जब जेसीबी से मकान ढहाया जा रहा था, तब परिवार की महिलाएं विलख रही थीं। हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सभी के मकान ढहा दिए गए। पूरी तरह से क्षेत्र में शांति बनी हुई है।