उन्नाव: छुट्टी के बाद खुली ओपीडी तो लगा मरीजों का तांता, काउंटरों पर लगी लंबी लाइन

उन्नाव: छुट्टी के बाद खुली ओपीडी तो लगा मरीजों का तांता, काउंटरों पर लगी लंबी लाइन

उन्नाव। त्योहार के बाद सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिनमें वायरल बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिकांश रही। भीड़ का आलम यह रहा कि डाॅक्टरों से पहले परामर्श लेने के लिए मरीजों और तीमारदारों में कई दफा झड़प जैसी स्थिति बनती नजर आई। आकस्मिक कक्ष में …

उन्नाव। त्योहार के बाद सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिनमें वायरल बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिकांश रही। भीड़ का आलम यह रहा कि डाॅक्टरों से पहले परामर्श लेने के लिए मरीजों और तीमारदारों में कई दफा झड़प जैसी स्थिति बनती नजर आई। आकस्मिक कक्ष में 15 मरीजों को भर्ती किया गया जिनमें डायरिया के 6, पेट दर्ज के 7 और बुखार के 2 मरीज शामिल रहे।

सोमवार को खुले जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ का आलम यह रहा कि पर्चा व दवा काउंटर पर मरीजों को लंबी लाइन लगानी पड़ी। जांच केंद्र में बिना लाइन के कर्मियों से कुछ मरीजों के जुगाड़ लगाने की भनक लगते ही लाइन में लगे मरीजों व तीमारदारों ने विरोध शुरू कर दिया। जिस पर सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। जिला अस्पताल के पुरूष विभाग के चिकित्सा अधीक्षक डा0 पवन कुमार के मुताबिक सोमवार को 2034 मरीजों का पंजीकरण हुआ। 15 मरीजों की समस्या गंभीर देख उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

एक बेड पर दिखे दो-दो मरीज

उन्नाव। अचानक बड़ी मरीजों की संख्या से इमरजेंसी वार्ड में बेड कम पड़ गए। जिसके चलते एक बेड पर दो-दो मरीजों को लिटाकर इलाज किया गयाा। ईएमओ डा. संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद मरीजों को वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

बीमारों में पांच सौ से अधिक बच्चे रहे शामिल

उन्नाव। जिला अस्पताल में सोमवार को आए मरीजों में बच्चों की संख्या काफी रही। अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डा. बृज कुमार, डा. अमित व डा. आरके रमन के कक्षों के बाहर तीमारदारों की भीड़ बच्चों को लिए खड़ी नजर आई। बीमार बच्चों में ज्यादातर वायरल फीवर, जुकाम, खांसी व उल्टी दस्त से ग्रसित रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: त्योहार बीता पर अब भी डॉ. एमसी सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई की सुध नहीं ले रही पुलिस