लखनऊ: डीजीपी ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह अहम निर्देश

लखनऊ: डीजीपी ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए यह अहम निर्देश

लखनऊ। प्रदेश में नवनिर्वाचित सरकार का आगामी 25 मार्च को राजधानी के भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है। समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में सोमवार को डीजीपी मुकुल गोयल ने इकाना स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीजीपी …

लखनऊ। प्रदेश में नवनिर्वाचित सरकार का आगामी 25 मार्च को राजधानी के भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है। समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में सोमवार को डीजीपी मुकुल गोयल ने इकाना स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान डीजीपी ने लखनऊ कमिश्नरेट व सुरक्षा विभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह स्थल, हैलीपैड अन्य जगहों का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में लगे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को समारोह स्थल, हैलीपैड व मार्गों पर लगने वाले पुलिस बल को भलीभांति ब्रीफ करने के निर्देश दिये।

डीजीपी ने समारोह के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सहित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश देते हुए महत्वपूर्ण चौक-चौराहों समेत पूरे शहर की यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाये रखने को कहा। मौके पर एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: MLC चुनाव: BJP और SP प्रत्याशियों समेत निर्दलियों ने कराया नामांकन