UP Board Exams: कन्नौज में 24 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं, बनाए गए 94 परीक्षा केन्द्र

कन्नौज। 24 मार्च से जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा सुचार रूप से कराए जाने के लिए कन्नौज जिले को 18 सेक्टर में बांटा गया है। इस वजह से इतने ही सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस वजह से इतने ही सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। तहसील के …
कन्नौज। 24 मार्च से जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा सुचार रूप से कराए जाने के लिए कन्नौज जिले को 18 सेक्टर में बांटा गया है। इस वजह से इतने ही सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस वजह से इतने ही सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। तहसील के हिसाब से तीन जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
परीक्षा के लिए 94 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी 94 परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। अब तक केवल संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाती थी।
तहसील छिबरामऊ क्षेत्र में नौ, तिर्वा में पांच और कन्नौज में चार सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करेंगे। बोर्ड परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों पर पहुंचेंगे। सभी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करेंगे। कोई दिक्कत होने पर निराकरण करेंगे।
डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में धारा 144 लागू है। अगर कोई परीक्षार्थी, अभिभावक या अन्य कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी।
पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: ‘आप’ ने हरभजन सिंह, राघव चड्ढा सहित पांच लोगों को बनाया उम्मीदवार