बरेली: शब-ए-बारात पर की इबादत
By Amrit Vichar
On
बरेली, अमृत विचार। शब-ए-बारात पर शिया समुदाय के लोगों ने घरों और मस्जिदों में जाकर इबादत की। शब-ए-बारात पर शिया जामा मस्जिद किला में इमाम-ए-जुमा शम्सुल हसन ने आमाल कराए और देर रात तक इबादत का सिलसिला चलता रहा। भारी संख्या में शिया कब्रिस्तानों में लोगों का हुजूम लगा रहा। शिया कर्बला के अंदर स्थित …
बरेली, अमृत विचार। शब-ए-बारात पर शिया समुदाय के लोगों ने घरों और मस्जिदों में जाकर इबादत की।
शब-ए-बारात पर शिया जामा मस्जिद किला में इमाम-ए-जुमा शम्सुल हसन ने आमाल कराए और देर रात तक इबादत का सिलसिला चलता रहा।
भारी संख्या में शिया कब्रिस्तानों में लोगों का हुजूम लगा रहा। शिया कर्बला के अंदर स्थित कब्रिस्तान में लोगों ने अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ी। दुनिया से रुखसत हो चुके अपनों के लिए फातिहाख्वानी और मगफिरत के लिए दुआ की।
ये भी पढ़ें-