अमरेली में शेरों के अभयारण्य के पास लगी आग, कोई हताहत नहीं 

अमरेली में शेरों के अभयारण्य के पास लगी आग, कोई हताहत नहीं 

अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले में एशियाई शेरों के अभयारण्य के पास हरियाली वाले क्षेत्र में आग लग गई। हालांकि, काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है और इसके कारण शेर या अन्य किसी वन्यजीव के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने …

अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले में एशियाई शेरों के अभयारण्य के पास हरियाली वाले क्षेत्र में आग लग गई। हालांकि, काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है और इसके कारण शेर या अन्य किसी वन्यजीव के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को लगी आग को काबू करने के लिए 300 से अधिक वनकर्मियों और अग्निशमन कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी वन्यजीव के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है और अगले तीन दिन पूरे क्षेत्र को खंगाला जाएगा।

साथ ही कहा कि मितियाला वन्यजीव अभयारण्य के पास एक पहाड़ी पर झाड़ियों और लंबी घास में आग लगी थी और छोटे हिस्से में अब भी आग लगी है, जिसे बुझाने के प्रयास जारी हैं। अमरेली के जिलाधिकारी गौरांग मकवाना ने बताया कि वन्यजीव अभयारण्य तक आग पहुंचने से पहले ही, काफी हद तक इस पर काबू पाने में सफलता मिली।

 

यह भी पढ़ें-

पंजाब के युवाओं को आप सरकार का गिफ्ट, पहली कैबिनेट बैठक में 25 हजार सरकारी नौकरियों पर लगी मुहर