पीलीभीत: कोविड सैंपल जलाने के मामले में सीएमओ ने तलब किया रिकॉर्ड

पीलीभीत, अमृत विचार। 12 दिन पहले सीएमओ कार्यालय में एक स्टोर के पीछे कोविड के सैंपल जलाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग अंधेरे में तीर चल रहा है। सीएमओ ने इस प्रकरण में सीएमडी स्टोर से कोविड सेंटर को दी गई बीटीएम का रिकॉर्ड तलब किया है। इसके अलावा कोविड सेंटर इंचार्ज से भी रिपोर्ट …
पीलीभीत, अमृत विचार। 12 दिन पहले सीएमओ कार्यालय में एक स्टोर के पीछे कोविड के सैंपल जलाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग अंधेरे में तीर चल रहा है। सीएमओ ने इस प्रकरण में सीएमडी स्टोर से कोविड सेंटर को दी गई बीटीएम का रिकॉर्ड तलब किया है। इसके अलावा कोविड सेंटर इंचार्ज से भी रिपोर्ट का विवरण मांगा है। जिसके बाद स्टोर से दी गई बीटीएम और जली हुई बीटीएम का मिलान किया जाएगा।
सीएमओ कार्यालय में ड्रग वेयर हाउस के पीछे खाली पड़े एक खंडहर में किसी ने कोविड के सैंपल और बीटीएम जला दी। जब पांच मार्च को मामले की जानकारी हुई तो अफसरों ने मौके पर जाकर पड़ताल की। वहां करीब 200 से ज्यादा सैंपल जलाते पाए गए। इसके अलावा कई नई बीटीएम भी एक पैकेट में पड़ी मिली।
इस मामले में कोविड सेंटर इंचार्ज की अंकुर भटनागर की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद न तो पुलिस को अब तक कोई क्लू मिल सका है, और न स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को। ऐसे में कोविड के सैंपल जलाने का मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
इधर, जब उच्च अधिकारियों ने इस प्रकरण पर संज्ञान लिया तो सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने फजीहत रोकने के लिए सीएमडी स्टोर से कोविड सेंटर को जारी की गई बीटीएम का अक्टूबर माह से अब तक का डाटा मांगा है। साथ ही कोविड सेंटर से रिपोर्ट भी तलब की गई है। इसके अलावा वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
हालांकि अभी कुछ पता नहीं चल सका है। इसके अलावा जलती मिली बीटीएम एक प्राइवेट लैब का उल्लेख किया हुआ था। इस पर उस लैब संचालक से भी जानकारी जुटाई जा रही है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में डाटा मांगा गया है। सभी कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की गई है। कुछ क्लू मिले हैं। जिन पर काम किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
पीलीभीत: एफएसडीए टीम ने निभाई औपचारिकता, रसगुल्ला और सरसों के तेल का लिया नमूना