उज्जीवन एसएफबी ने माइक्रोबैंकिंग ग्राहकों के लिए की डिजिटल समावेशन की शुरूआत

उज्जीवन एसएफबी ने माइक्रोबैंकिंग ग्राहकों के लिए की डिजिटल समावेशन की शुरूआत

नई दिल्ली। उज्जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने सम्पूर्ण बैंकिंग उद्योग में पहली बार माइक्रोफाइनेंस महिला ऋणियों की बड़ी संख्‍या सहित 60 लाख से अधिक ग्राहकों को उनके व्यक्तिगत बैंकिंग के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा प्रदान की है। बैंक के ग्राहक अब उज्जीवन एसएफबी समर्थित ऐप का प्रयोग करके एक नई कागज़ रहित, …

नई दिल्ली। उज्जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ने सम्पूर्ण बैंकिंग उद्योग में पहली बार माइक्रोफाइनेंस महिला ऋणियों की बड़ी संख्‍या सहित 60 लाख से अधिक ग्राहकों को उनके व्यक्तिगत बैंकिंग के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा प्रदान की है। बैंक के ग्राहक अब उज्जीवन एसएफबी समर्थित ऐप का प्रयोग करके एक नई कागज़ रहित, वास्तविक-समय और सुरक्षित ओटीपी आधारित सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से अपने व्यक्तिगत बैंकिंग लेन-देन के लिए अपना मोबाइल नंबर तत्‍काल बदलकर अपडेट कर सकेंगे।

इसके लिए उन्हें बायोमेट्रिक सत्यापन करना अनिवार्य होगा। उज्जीवन एसएफबी समर्थित ऐप को इस रूप में डिजाइन किया गया है कि अब यह वास्तविक-समय में मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकता है। यह अपडेट करने की क्रिया को निर्बाध बनाता है जिससे ग्राहकों को समय पर सेवा और प्रचारात्मक सन्देश प्राप्त होते हैं।

ग्राहक कभी भी यूएसएफबी की किसी भी शाखा में जाकर या बैंक के किसी भी फील्ड स्टाफ से संपर्क करके इस समर्थित प्लैटफॉर्म के माध्यम से हर छः महीने में एक बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। बैंक के सीबीओ कैरोल फुर्टाडो ने कहा, “आकांक्षी मध्य वर्ग को अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में वित्तीय और डिजिटल समावेशन करना, लगातार हमारा मुख्य आधार होता है। हम बैंकिंग को हर समय सरल, त्वरित और सुरक्षित बनाने के प्रति वचनबद्ध हैं। इस अद्भुत पेशकश से हमारे ग्राहकों को फायदा होगा, उन्हें आने वाले समय में डिजिटल रूप से जुड़े रहने की शक्ति का अहसास होगा और उसे अपनाने में मदद मिलेगी।”

ये भी पढ़ें-

लखीमपुर खीरी: सुप्रीम कोर्ट में आशीष की जमानत के खिलाफ याचिका पर अब 16 मार्च को होगी सुनवाई