अमरोहा : हमलावरों ने कॉलेज बस में तोड़फोड़ कर छात्रों को पीटा, कई घायल

अमरोहा। जोया रोड पर एक दर्जन हमलावरों ने छात्र-छात्राओं से भरी बस पर हमला कर दिया। इस दौरान बस में बैठे छात्रों को भी लाठी डंडे व रॉड से पीटा। इसमें कई छात्र लहुलूहान होकर बस में ही गिर गए। आरोपी हमलावर चलती बस से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल छात्रों का उपचार …
अमरोहा। जोया रोड पर एक दर्जन हमलावरों ने छात्र-छात्राओं से भरी बस पर हमला कर दिया। इस दौरान बस में बैठे छात्रों को भी लाठी डंडे व रॉड से पीटा। इसमें कई छात्र लहुलूहान होकर बस में ही गिर गए। आरोपी हमलावर चलती बस से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल छात्रों का उपचार के लिए भेजा। घटना थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के जोया रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल के सामने की है।
सोमवार शाम को आईएफटीएम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं से भरी बस जोया से अमरोहा की ओर आ रही थी। बस में करीब 40 छात्र-छात्राएं थे। जैसे ही बस शिवानी बैंक्वेट हॉल के पहुंची तो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने बस रुकवा दी।
लाठी-डंडे, पत्थर से बस में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। बस में बैठे कई छात्र-छात्राओं को मारपीट कर जख्मी कर दिया। बस में खून ही खून होने से छात्र छात्राओं की चीख निकल गई। इसके बाद हमलावर चलती बस से कूदकर फरार फरार हो गए।
मारपीट में घायल छात्र निकेश चौहान बुरी तरह घायल हो गया। शहर के टीपी नगर चौराहे पर पहुंचकर बस चालक ने बस रोककर छात्रों को बस से बाहर निकाला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों को उपचार के लिए भेजा। देहात थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि कॉलेज में बंबूगढ़ निवासी मोनू समेत कई अन्य छात्रों का कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद बस रोककर तोड़फोड़ की गई। घायल छात्रों का उपचार करा दिया गया है। तहरीर मिलते मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।