फिलीपींस: सिनोवैक कोविड वैक्सीन को एफडीए की मिली मंजूरी

मनीला। फिलीपींस के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने देश में बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए चीन निर्मित सिनोवैक कोविड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य सचिव फ्रांसिस्को ड्यूक ने सोमवार को यह जानकारी दी। ड्यूक ने बताया, सरकार जल्द ही छह साल और उससे अधिक …
मनीला। फिलीपींस के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने देश में बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए चीन निर्मित सिनोवैक कोविड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य सचिव फ्रांसिस्को ड्यूक ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ड्यूक ने बताया, सरकार जल्द ही छह साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए सिनोवैक कोविड-19 वैक्सीन जारी करेगी। हम अभी इसको दिये जाने के बारे मे कुछ जरूरी बिंदुओं को जांच रहे हैं लेकिन अब इसके ज्यादा समय नहीं लगेगा। शिन्हुआ रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना की दूसरी कोविड-19 वैक्सीन है, जिसे फिलीपींस में बच्चों को लगाने की अनुमति दी गयी है।
एफडीए ने इससे पहले बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी थी। उल्लेखनीय है कि फिलीपींस में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण को तेजी देने के लिए चीन ने 28 फरवरी को फिलिपींस को सिनोवैक वैक्सीन की पहली खेप भेजी थी। फिलीपींस में 10 मार्च तक लगभग 138 करोड़ से अधिक कोरोना डोज दी जा चुकी है और 64 करोड़ से अधिक आबादी को कोरोना की पूरी डोज दी जा चुकी है।