बांदा: कूड़े के ढेर में मिली नवजात शिशु, पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड केयर यूनिट को सौंपा
बांदा। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहिया पुल के सुबह करीब 8 बजे नवजात बच्ची को झोले में भरकर कूड़े के ढेर में नाले किनारे फेंक दिया गया था। एक गाय ने झोले को अपनी ओर खींचा तो बच्ची रोने लगी। पास में रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक राजेश ने उसके कूड़े के ढेर …
बांदा। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहिया पुल के सुबह करीब 8 बजे नवजात बच्ची को झोले में भरकर कूड़े के ढेर में नाले किनारे फेंक दिया गया था। एक गाय ने झोले को अपनी ओर खींचा तो बच्ची रोने लगी। पास में रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक राजेश ने उसके कूड़े के ढेर से निकाला।
राजेश के घर के पास में रहने वाले राजू ने बताया, वह जब सुबह टहलने जा रहे थे, तभी एक बाइक से 2 लोग आए और झोला यहीं फेंक कर चले गए। उनको लगा कूड़ा-कचड़ा फेंका होगा। जब टहल कर वापस लौट रहे थे तो देखा कि यहां भीड़ लगी थी। राजेश बच्ची को लिए हुए थे। राजू ने कहा, हो सकता है बाइक सवार लोग बच्ची को ही फेंक गए हों।
राजेश बच्ची को अपने घर ले आए। यहां उनकी पत्नी नीलम ने बच्ची के ऊपर लगे कचरे को साफ किया। राजेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। राजेश के परिवार ने बच्ची के पालन-पोषण की बात पुलिस से कही तो पुलिस ने कई तरह के नियम कानून उन लोगों को बता दिए। साथ ही बच्ची को जिला अस्पताल के शिशु केयर वार्ड में भर्ती करा दिया।
राजेश और नीलम बच्ची को पालना चाहता है। राजेश ने बताया, उनके भाई नंद किशोर के कोई बच्चे नहीं है। वह उसे ममता की छांव देना चाहते हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि बच्ची चाइल्ड केयर यूनिट की सुपुर्दगी में दी जाएगी।
पढ़ें- हल्द्वानी: चीरबंधन के साथ महिलाओं ने खूब जमाया रंग, सामाजिक संदेश भी दिया