हरदोई: बहू से इश्क लड़ा रहे ससुर की उसके आशिक ने की थी हत्या, खेत के पुआल में छिपा दिया था शव

हरदोई। बहू के साथ इश्क लड़ाने वाले उसके आशिक ने बीच में रोड़ा बन रहे बहू के ससुर को मौत के घाट उतार दिया था। लोनार पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से वारदात का खुलासा कर लिया है। बताते चलें कि 26 फरवरी को लोनार थाने के बैजना गांव में ऋषिपाल के …
हरदोई। बहू के साथ इश्क लड़ाने वाले उसके आशिक ने बीच में रोड़ा बन रहे बहू के ससुर को मौत के घाट उतार दिया था। लोनार पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से वारदात का खुलासा कर लिया है।
बताते चलें कि 26 फरवरी को लोनार थाने के बैजना गांव में ऋषिपाल के खेत में पुआल के नीचे से गांव निवासी 52 वर्षीय रामप्रकाश का शव पड़ा पाया गया था। रामप्रकाश के पुत्र राजेश ने गांव के ही नन्हे लाल व तीन अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी। एसपी राजेश द्विवेदी ने रविवार को वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में लोनार पुलिस के अलावा एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया था।
रविवार की सुबह बैजना गांव के सुभाष यादव पुत्र हरीशचंद्र को ऐजा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में सुभाष ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि रामप्रकाश की बहू और उसके बीच करीब तीन सालों से इश्क चल रहा था। इस बारे में रामप्रकाश को सब कुछ पता था।
सुभाष के मुताबिक रामप्रकाश उसके रास्ते में रोड़ा बन गया था। इसी के चलते उसने रामप्रकाश को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। एसपी ने आगे बताया कि सुभाष ने कुबूल किया है कि 23 फरवरी की रात उसने रामप्रकाश की ऋषिपाल के खेत में हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार करते हुए हत्या कर दी।
इसके बाद शव को पुआल के नीचे छिपा दिया। पुलिस ने वारदात को अमल में लाने वाली हथौड़ी बरामद कर ली है। उसकी गिरफ्तारी में लोनार थाने के एसएचओ इन्द्रेश कुमार यादव,एसएसआई राजेश्वर त्रिपाठी,एसआई सुरेन्द्र सिंह, सर्विलांस टीम के प्रभारी प्रेम सागर सिंह,हेड कांस्टेबिल सुभाष मौर्या, सत्यभान सिंह, कांस्टेबिल दुर्गेश कुमार, सतीश व शिवकुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: कानपुर: होलिका दहन स्थल पर कब्जे का मुद्दा उठाने पर भाजपा नेता पर दबंगों ने किया हमला, मचा हड़कंप