मुरादाबाद : भाजपा की प्रचंड जीत के जश्न में डूबे विजेता दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, दी एक-दूसरे को बधाई

मुरादाबाद : भाजपा की प्रचंड जीत के जश्न में डूबे विजेता दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, दी एक-दूसरे को बधाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर जिले भर में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जीत का जश्न मनाया। कहीं मिठाई बांटकर तो कहीं होली के गुलाल से खुशी मनाई गई। दिनभर जिले में खुशियों का इजहार करने का सिलसिल चला। इस दौरान पुलिस भी सतर्क रही। शहर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर जिले भर में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जीत का जश्न मनाया। कहीं मिठाई बांटकर तो कहीं होली के गुलाल से खुशी मनाई गई। दिनभर जिले में खुशियों का इजहार करने का सिलसिल चला। इस दौरान पुलिस भी सतर्क रही।

शहर में अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में विकास की नई बयार बहेगी। शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र पाठक ने भाजपा की जीत पर 25 किलो लड्डू का वितरण कराया। अधिवक्ताओं के साथ ही वादकारियों को मिठाई खिलाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सभी को बधाई दी।

अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता ने फिर योगी आदित्यनाथ पर विश्वास जताया है। एक बार फिर प्रचंड बहुमत से प्रदेश की कमान उनको सौंप दी है। इस मौके पर रमेश आर्य, अरकान , घनश्याम सैनी, सुभाष चन्द्र पाल, राजू प्रजापति, शरद कौशिक और विजयपाल सिंह आदि ने भी सहयोग किया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद मंडल में कमल पर भारी साइकिल की चाल, पंजा और हाथी बेहद सुस्त