कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए छह और उम्मीदवार किए घोषित

कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए छह और उम्मीदवार किए घोषित

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की सीट पर चुनाव के लिए शुक्रवार को छह और उम्मीदवार घोषित किए। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से ओमप्रकाश गर्ग, रोहतास-सह-कैमूर से विनोद पांडे, दरभंगा से मोहम्मद इम्तियाज, पूर्णिया-सह-अररिया-सह-किशनगंज से तौसीफ आलम, नवादा से निवेदिता …

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की सीट पर चुनाव के लिए शुक्रवार को छह और उम्मीदवार घोषित किए। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, गोपालगंज निर्वाचन क्षेत्र से ओमप्रकाश गर्ग, रोहतास-सह-कैमूर से विनोद पांडे, दरभंगा से मोहम्मद इम्तियाज, पूर्णिया-सह-अररिया-सह-किशनगंज से तौसीफ आलम, नवादा से निवेदिता सिंह और समस्तीपुर से अविनाश कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस ने इससे पहले बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए पांच मार्च को आठ उम्मीदवार घोषित किए थे। राज्य में स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की रिक्त सभी 24 सीट के लिए चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे । मतगणना सात अप्रैल को होगी। बिहार की 75 सदस्यीय विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की 24 सीट हैं, जो जुलाई 2021 से खाली हैं।

ये भी पढ़े-

मणिपुर के सीएम ने दिया इस्तीफा, कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में करेंगे काम