संभल : चंदौसी से भाजपा उम्मीदवार गुलाब देवी जीतीं, सपा की विमलेश को हराया

संभल : चंदौसी से भाजपा उम्मीदवार गुलाब देवी जीतीं, सपा की विमलेश को हराया

संभल/चंदौसी/अमृत विचार। संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सुरक्षित सीट पर चार बार की विधायक और योगी सरकार में राज्यमंत्री गुलाब देवी जीत गईं हैं, उन्हें 112395  वोट मिले हैं। गुलाब देवी ने सपा प्रत्याशी विमलेश कुमारी को करारी शिकस्त देते हुए 35420 मतों से जीत हासिल की। सपा प्रत्याशी को 76975 वोट मिले हैं। जबकि …

संभल/चंदौसी/अमृत विचार। संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सुरक्षित सीट पर चार बार की विधायक और योगी सरकार में राज्यमंत्री गुलाब देवी जीत गईं हैं, उन्हें 112395  वोट मिले हैं। गुलाब देवी ने सपा प्रत्याशी विमलेश कुमारी को करारी शिकस्त देते हुए 35420 मतों से जीत हासिल की। सपा प्रत्याशी को 76975 वोट मिले हैं। जबकि बसपा के रणविजय ने 30335 मत प्राप्त किए।

गुलाब देवी के जीतने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। खुशी जाहिर करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगी-मोदी जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगाए।

जीतने के बाद गुलाब देवी ने कहा कि यह ईमानदारी और सच्ची निष्ठा की जीत हुई है। बीजेपी सरकार के द्वारा चलाई गई लोक कल्याणकारी योजनाओं की जीत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों का यही दुर्दशा होती है जो आज विपक्ष की हो रही है।

ये भी पढ़ें : Moradabad Election Results 2022 LIVE : फूल खिलेगा या दौड़ेगी साइकिल, जानिए किसको, कहां और कितने मिल रहे वोट