पीलीभीत: संजय गंगवार बोले- छोटे पप्पू को दिख गई हकीकत, समर्थकों ने लगाए वरुण गांधी मुर्दाबाद के नारे

पीलीभीत,अमृत विचार। चुनाव परिणाम आने के बाद सदर विधानसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा विधायक संजय सिंह गंगवार जीत दोहराने में कामयाब हुए। जीत के साथ ही समर्थक खुशी से झूम उठे। समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। जुलूस में संजय सिंह के समर्थकों ने भाजपा सांसद वरुण गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। …
पीलीभीत,अमृत विचार। चुनाव परिणाम आने के बाद सदर विधानसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा विधायक संजय सिंह गंगवार जीत दोहराने में कामयाब हुए। जीत के साथ ही समर्थक खुशी से झूम उठे। समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। जुलूस में संजय सिंह के समर्थकों ने भाजपा सांसद वरुण गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि छोटे पप्पू को आज उनको हकीकत पता लग गई होगी। अब अगर पीलीभीत के किसी भी नागरिक से कोई अभद्रता करते हैं तो उनकी ही भाषा में जबाव दिया जाएगा। हम योगी जी के सिपाही हैं। यहां तक कहा कि 2017 के चुनाव में कई ऐसे पार्टी के नेता थे जो खाते तो भाजपा की थे मगर गाते सपा की थे।
उनके चेहरे बेनकाब करने को सपा प्रत्याशी हमारे ही द्वारा प्लान किया गया था। यह हमारी सर्जिकल स्ट्राइक थी। जो 2022 के विस चुनाव में काम आई। पीछे वार करने वाले चेहरे बेनकाब हो गए। प्रशासन की सूची में दर्ज कई भू माफिया सपा प्रत्याशी के गलवइयां लगाए घूम रहे थे। मुख्यमंत्री के शपथ लेते ही सबसे पहले बुल्डोजर की शुरुआत उन्हीं से ही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर, पार्टी उन्हें मौका देती है तो वह सांसद का चुनाव भी जरूर लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें-
तेजस्वी ने लगाया मंत्री पर अपमानित करने का आरोप, सदन से किया वॉकआउट