वाराणसी: ईवीएम मामले में बवाल के बाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, 300 सपाइयों पर दर्ज हुआ केस

वाराणसी। वाराणसी में ईवीएम लदी गाड़ी के पकड़े जाने पर हुए बवाल के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 सपाइयों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने घटना के बाद का सीसीटीवी फुटेज निकालकर ये कार्रवाई की है। सपाइयों पर पथराव और तोड़फोड़ की …

वाराणसी। वाराणसी में ईवीएम लदी गाड़ी के पकड़े जाने पर हुए बवाल के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 300 सपाइयों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने घटना के बाद का सीसीटीवी फुटेज निकालकर ये कार्रवाई की है। सपाइयों पर पथराव और तोड़फोड़ की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि पहाड़िया मंडी के पास दो वाहनों में ईवीएम भरकर ले जाई जा रही थीं, जिसके बाद जानकारी मिलते ही सपाई मौके पर पहुंच गए थे और घटनास्थल पर पथराव किया था और तोड़फोड़ भी की थी। इस घटना के बाद से ही उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाव था। पुलिस ने बताया कि ईवीएम बदले जाने की मात्र अफवाह थी जिस पर सपाइयों ने बवाल किया था। सपाइयों का आरोप था कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा रही थी। जिस वजह से वो लोग घटनास्थल तक पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: Indian Wells Masters : इंडियन वेल्स के ड्रॉ में टेनिस स्टार जोकोविच