पीलीभीत: नर्तकियां बुलाकर कराया अश्लील डांस, खुशी में किए फायर

पीलीभीत/बरखेड़ा,अमृत विचार। पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद अश्लील डांस परोसने का सिलसिला नहीं थम रहा। अब एक ग्राम प्रधान ने अपने घर पर नर्तकियों को बुलाकर अश्लील डांस कराया। देर रात तक ठुमके लगवाए गए। यही नहीं अवैध असलहा से खुद भी हर्ष फायरिंग करते रहे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर …
पीलीभीत/बरखेड़ा,अमृत विचार। पुलिस-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद अश्लील डांस परोसने का सिलसिला नहीं थम रहा। अब एक ग्राम प्रधान ने अपने घर पर नर्तकियों को बुलाकर अश्लील डांस कराया। देर रात तक ठुमके लगवाए गए। यही नहीं अवैध असलहा से खुद भी हर्ष फायरिंग करते रहे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर जानकारी जुटाई। प्रधान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
बरखेड़ा थाने पर दरोगा दीपचंद की ओर से लिखी गई एफआईआर में बताया कि रविवार देर रात वह वांछित अपराधियों की धरपकड़ में निकले हुए थे। इस बीच सूचना मिली कि विक्रमपुर गांव में प्रधान फारूख के मकान में नर्तकियों को बुलाकर अश्लील डांस कराया जा रहा है। लाउडस्पीकर लगाकर आपत्तिजनक गानें भी तेज आवाज में बजाए जा रहे हैं। जिससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही। इस पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी।
प्रधान के घर की छत पर टेंट लगा हुआ था। वहीं पर तेज आवाज में गाने चलाकर नर्तकियों का डांस कराया जा रहा था। छत पर मौजूद लोग अश्लील इशारे भी करते दिखे। अवैध असलहा से हर्ष फायरिंग भी की गई। इस पर पुलिस ने डांस बंद कराया। आयोजन से जुड़ी कोई अनुमति भी प्रधान नहीं दिखा सके। पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू होने की बात कही तो उलझने लगे। फिर सख्ती करते हुए प्रधान मोहम्मद फारूख, महबूब मदार, शेर मोहम्मद और नदीम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य भाग गए।
मौके से एक अवैध असलहा पौनिया भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। थाने लाकर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। दूसरे दिन सोमवार को चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया। इससे पहले सीओ बीसलपुर प्रशांत सिंह ने थाना बरखेड़ा पहुंचकर मामले में जानकारी की। आरोपियों से भी सख्ती से पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि मामले में दरोगा की तरफ से ग्राम प्रधान मोहम्मद फारूख, शेर मोहम्मद, महबूब मदार, नदीम, मोहम्मद सादिक, सगीर अहमद, कश्मीरा, दस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े-
कांग्रेस ने कहा- गोवा में चुनाव बाद भाजपा के अलावा किसी भी दल के साथ गठबंधन को हैं तैयार