Summer में ट्राई करें ये फैब्रिक, मिलेगा बेहद आराम

Summer में ट्राई करें ये फैब्रिक, मिलेगा बेहद आराम

लखनऊ: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और सभी इस मौसम में कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। गर्मी के हाई टेंपरेचर के हिसाब से हल्के फैब्रिक कपड़ों का इस्तेमाल करते है क्योंकि बढ़ते तापमान में ऐसे कपड़े हमें राहत देते है। आज हम आपको पांच फैब्रिक के बारे में बताने जा रहे …

लखनऊ: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और सभी इस मौसम में कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। गर्मी के हाई टेंपरेचर के हिसाब से हल्के फैब्रिक कपड़ों का इस्तेमाल करते है क्योंकि बढ़ते तापमान में ऐसे कपड़े हमें राहत देते है। आज हम आपको पांच फैब्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो summer सीजन में आपके लिए अच्छा साबित होगा।

ऑर्गेनिक कॉटन

ऑर्गेनिक कॉटन
ऑर्गेनिक कॉटन

 

कॉटन का कपड़ा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और पॉपुलर फैब्रिक माना जाता है क्योंकि ये सबसे आरामदायक होता है। इस फैब्रिक को समर थैरमी कहना गलत नहीं होगा इसलिए ये कॉटन एक बेहतर ऑपशन है गर्मी से बचने के लिए।

लिनेन

लिनेन
लिनेन

बढ़ते तापमान से निपटने में लिनेन फैब्रिक आपकी मदद कर सकता है। ये एक ढीला बुना हुआ फैब्रिक है, जो कि बहुत ही ज्यादा ब्रीदेबल होता है। गर्मी में इसके यूज से शरीर का पसीना पूरी तरह से सूख जाता है।

चाम्ब्रे

चाम्ब्रे
चाम्ब्रे

चाम्ब्रे डेनिम की तरह दिखता है और बहुत ही पतला और हल्का फ़ैब्रिक होता है। यह सादा बुनाईवाला कपड़ा कॉटन से तैयार किया जाता है। इसे बनाने के लिए धागों को एक-दूसरे के साथ गूथ कर तैयार किया जाता है। चाम्ब्रे से ट्राउज़र्स, शर्ट्स, जैकेट्स, टॉप्स, शॉर्ट्स और कई तरह के आउटफ़िट्स तैयार किए जाते हैं।

खादी

खादी
खादी

खादी भारत की जड़ो से जुड़ा हुआ फैब्रिक माना जाता है। इसे हाथों से बूनकर तैयार किया जाता है और इसकी ये खासियत ही इसे अन्य फ़ैब्रिक से डिफरेंट बनाती है। खादी को कॉटन फ़ाइबर्स से या फिर सिल्क से तैयार किया जाता है। हमेशा से ही ये फैब्रिक हमारे देश के कल्चरल लुक में काफी पॉपुलर रहा है।

सिल्क

सिल्क
सिल्क

सिल्क को हमेशा से ही सबसे खास और कीमती फैब्रिक्स में से एक माना जाता है। भव्यता की वजह से ही काफी पसंद किया जाता है। पुराने ज़माने में राजा-रजवाड़ों के यहां सिल्क से बने कपड़ों का ही इस्तेमाल किया जाता था। समर में इसकी की डिमांड बढ़ जाती है क्योंकि ये ठंडक पहुंचाता।

पढ़ें-UP Election 2022 LIVE: सातवें चरण का मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक हुई 33.55% वोटिंग