भीमताल: पहाड़ों में फिर छाए बादल, ठंड के साथ बारिश की संभावना

भीमताल: पहाड़ों में फिर छाए बादल, ठंड के साथ बारिश की संभावना

भीमताल/भवाली,अमृत विचार। पर्वतीय इलाकों में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। रविवार को जिले के अधिकांश इलाकों में सुबह से बादल छाए। इससे पहाड़ी इलाकों में फिर से ठंड बरकरार है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों बारिश की संभावना है। रविवार को भवाली, धानाचूली, मुक्तेश्वर, कसियालेख, भीमताल आदि इलाकों में …

भीमताल/भवाली,अमृत विचार। पर्वतीय इलाकों में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। रविवार को जिले के अधिकांश इलाकों में सुबह से बादल छाए। इससे पहाड़ी इलाकों में फिर से ठंड बरकरार है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों बारिश की संभावना है।

रविवार को भवाली, धानाचूली, मुक्तेश्वर, कसियालेख, भीमताल आदि इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद सर्द हवा चलने से इन इलाकों में ठंड में बढ़ोतरी देखी गई। पहाड़ी इलाकों में अब भी पाला गिरने से सुबह ठंड बरकरार है।