अलीगढ़: अचलेश्वर मंदिर से समिति द्वारा निकाली गई शिव-पार्वती की शोभायात्रा

अलीगढ़। बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि महोत्सव के कारण शिव-पार्वती शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा का प्रबंध अचलेश्वर सेवा समिति ने किया। यात्रा में शहर के विधायक संजीव राजा और पूर्व महापौर शकुंतला भारती शामिल हुए और यात्रा का शुभारंभ किया। जिसके बाद शिव-पार्वती शोभायात्रा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शिव-पार्वती की शोभायात्रा …
अलीगढ़। बृहस्पतिवार को महाशिवरात्रि महोत्सव के कारण शिव-पार्वती शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा का प्रबंध अचलेश्वर सेवा समिति ने किया। यात्रा में शहर के विधायक संजीव राजा और पूर्व महापौर शकुंतला भारती शामिल हुए और यात्रा का शुभारंभ किया। जिसके बाद शिव-पार्वती शोभायात्रा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
शिव-पार्वती की शोभायात्रा अचलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर पालीवाल इंटर कॉलेज, हाथरस अड्डा, दुबे का पड़ाव होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान गणेश, राधा-कृष्ण, काली, लड्डू गोपाल की कई मनमोहक झांकियां भी निकाली गई। जिसे देख कर श्रद्धालु शिव-पार्वती की बारात में शामिल हो कर जम के झूमे और साथ ही फूलों की वर्षा कर के शोभायात्रा की आनन्द उठाया। जिसके बाद प्रसाद का वितिरण हुआ।
आपको बता दें कि समिति द्वारा शुक्रवार को सुंदर कांड पाठ आयोजित होगा। इस मौके पर महामंत्री अनिल बजाज, इंद्र गोपाल वार्ष्णेय, राज बहादुर गुप्ता, मनोज शर्मा, मुकेश साईं, अनिल शिव, जय शंकर उपाध्याय, अशोक अग्रवाल, दिनेश वर्मा, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े-बीजेपी को रोकने के लिए हम सपा के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं: संजय सिंह