WhatsApp यूजर्स के लिए 9 नए फीचर, मैसेज रिएक्‍शन फीचर के साथ ग्रुप एडमिन को मिलेगी Super Power

WhatsApp यूजर्स के लिए 9 नए फीचर, मैसेज रिएक्‍शन फीचर के साथ ग्रुप एडमिन को मिलेगी Super Power

नई दिल्ली। कुछ महीने पहले WhatsApp ने अपने प्‍लेटफॉर्म के लिए आईमैसेज जैसा रिएक्‍शन फीचर डेवलप करना शुरु कर दिया था। अब कंपनी इस फीचर को यूजर्स के लिए जारी करने जा रही है। डब्ल्यूएबीटाइन्फो ने WhatsApp मैसेज रिएक्‍शंस के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है, जिसे देखकर आसानी से यह समझा जा सकता …

नई दिल्ली। कुछ महीने पहले WhatsApp ने अपने प्‍लेटफॉर्म के लिए आईमैसेज जैसा रिएक्‍शन फीचर डेवलप करना शुरु कर दिया था। अब कंपनी इस फीचर को यूजर्स के लिए जारी करने जा रही है। डब्ल्यूएबीटाइन्फो ने WhatsApp मैसेज रिएक्‍शंस के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है, जिसे देखकर आसानी से यह समझा जा सकता है लाइव होने के बाद यह नया फीचर कैसा दिखेगा। इनमें से ज्यादातर फीचर्स पहले से ही वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए मिल रहे हैं। जिन्हें जल्द ही आम यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

कुछ ऐसा होगा व्हाट्सएप का नया रिएक्‍शन फीचर
बता दें कि आईमैसेज टाइप इस नए फीचर में व्हाट्सएप यूजर्स को मैसेज के ठीक ऊपर इमोजी की एक पंक्ति नजर आएगी। यूजर्स को केवल उस मैसेज को टैप और होल्ड करना होगा जिस पर वे रिएक्शन देना चाहते हैं उसमें अपनी उंगली को उस इमोजी पर रखना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, मैसेज पर दी गई प्रतिक्रियाएं एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएंगी।

व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को मिलेगा ऐनी मैसेज डिलीट राइट
व्हाट्सएप एक नए फीचर के साथ आने वाला है जो व्हाट्सएप पर हर ग्रुप एडमिन को समूह के अन्य मेंबर्स द्वारा किए गए मैसेजेस को डिलीट करने का अधिकार देगा। इसका मतलब यह है कि जब भी किसी यूजर का मैसेज ग्रुप एडमिन द्वारा डिलीट किया जाएगा, तो उस यूजर को यह मैसेज दिखेगा कि ‘मैसेज ग्रुप एडमिन द्वारा डिलीट किया गया है। ग्रुप एडमिन को यह नया अधिकार जल्‍द ही मिल सकता है।

2. वॉट्सऐप वेब/डेस्कटॉप के लिए 2-स्टेप वैरीफिकेशन
डेस्कटॉप और वेब यूजर्स के लिए एक नया सेफ्टी फीचर आने वाला है। वॉट्सऐप वेब/डेस्कटॉप पर टू-स्टेप वैरीफिकेशन लाने वाला है। ये एक ऑप्शनल फीचर होगा जो आपके वॉट्सऐप अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित बनाएगा। इस फीचर में जब आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो इसकी जरूरत होती है और इससे अनऑथराइज्ड एक्सेस को रोकने में मदद मिलती है। ये फीचर अभी वॉट्सऐप मोबाइल ऐप पर मिलता है।

4. नई एनिमेटेड इमोजी
एंड्रायड और एपल iOS यूजर्स के लिए वॉट्सऐप नए एनिमेटिंग हार्ट इमोजी पर काम कर रहा है। अभी जब यूजर्स रेड हार्ट वाला इमोजी भेजते हैं, तो उन्हें एक एनिमेटेड दिल धड़कता दिखाई देता है। अभी यह रेड कलर के हार्ट इमोजी तक ही सीमित है, लेकिन WABetaInfo की नई रिपोर्ट बताती है कि प्लेटफॉर्म पर ज्यादा इमोजी में एनिमेटेड इफेक्ट देने पर काम कर रहा है।

5. कम्यूनिटी ग्रुप चैट फीचर
कम्यूनिटी फीचर ग्रुप एडमिन को ज्यादा कंट्रोल करेगी। इस फीचर से ग्रुप के भीतर ग्रुप बनाने का ऑप्शन मिलता है।

6. कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन सेक्शन में सर्च शॉर्टकट मिलेगा
वॉट्सऐप कंपनी रीडिजाइन किए गए कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन सेक्शन में एक नया सर्च शॉर्टकट ला रहा है। नया सर्च शॉर्टकट वीडियो कॉल आइकन के आगे जोड़ा जाएगा। आप ग्रुप इंफो सेक्शन में भी नया शॉर्टकट देख पाएंगे। अभी ये सर्च बटन ऐप के होमस्क्रीन पर मिलती है। आप इस फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी मैसेज को सर्च कर सकते हैं।

7.वॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर की सुविधा
इस साल मिलने वाले नए फीचर में वॉट्सऐप कम्युनिटी एक बड़ा फीचर होने वाला है। ये फीचर यूजर्स को अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप को एक कम्युनिटी में एक साथ जोड़ने की इजाजत देगा। एक कम्युनिटी में 10 समूहों को एक साथ जोड़ा जा सकेगा।

8. वॉट्सऐप स्टेटस देखने से लोगों को रोकना
नया वॉट्सऐप शॉर्टकट आपको स्टेटस प्राइवेसी सेटिंग्स को मैनेज करने देता है। नया शॉर्टकट नए कैप्शन बार के साथ काम करने वाला है। जिस पर काम चल रहा है। शॉर्टकट उन यूजर्स की लिस्ट को एडिट करने की परमिशन देता है जो शेयर किए गए अपने स्टेटस अपडेट को देख पाएंगे। WABetaInfo का सुझाव है कि जब आप ‘स्टेटस’ पर टैप करेंगे तो आप स्क्रीन के नीचे आने वाले शॉर्टकट को देख पाएंगे। शॉर्टकट के साथ वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को जल्दी से चुन सकेंगे।

9. वॉयस कॉल के लिए नया इंटरफेस
वॉट्सऐप ग्रुप वॉयस कॉल के दौरान दिखने वाली ऐप विंडो को नया डिजाइन दिया गया है। प्लेटफॉर्म ग्रुप कॉल के दौरान सभी लोगों के लिए वॉयस वेवफॉर्म जोड़ रहा है। वॉयस वेवफॉर्म वॉयस नोट्स में दिखाई देने के समान होते हैं।

ये भी पढ़ें-

गूगल ने रूस के दो मीडिया ऐप्स को प्ले स्टोर से किया गायब, युद्ध की वजह से लिया गया फैसला