Bedhadak: फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी शनाया कपूर, करण जौहर ने किया अनाउंस

मुंबई। निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म ‘बेधड़क’ की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शनाया कपूर को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। We’re bringing to you a new era of love …
मुंबई। निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म ‘बेधड़क’ की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शनाया कपूर को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।
We’re bringing to you a new era of love – one that’s filled with passion, intensity & boundaries that will be crossed…#Bedhadak!❤️
Starring, our latest addition to the Dharma Family – #Lakshya, @shanayakapoor & @gurfatehpirzada! Directed by the exceptional #ShashankKhaitan. pic.twitter.com/5FIAzcfZWm
— Karan Johar (@karanjohar) March 3, 2022
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘बेधड़क’ से शनाया का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि आप सबके सामने निमृत बनकर बेधड़क बहुत ही खूबसूरत शनाया कपूर आ रही हैं। वह जो एनर्जी स्क्रीन पर लेकर आएंगी उसे देखने का मैं इंतजार नहीं कर पा रहा है।
करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘बेधड़क’ का एक और पोस्टर शेयर किया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट हैं। शनाया कपूर के अलावा इस फिल्म में लक्ष्य और गुरफतेह पिरजादा नजर आने वाले हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा कि हम आपके लिए नए जमाने का पोस्टर लेकर आ रहे हैं, जो कि जुनून, इंटेंसिटी से भरपूर है।
I am extremely grateful and humbled to join the Dharma Family with #Bedhadak – directed by the brilliant Shashank Khaitan. I can’t wait to kickstart this journey, I need all your blessings and love!❤️? @karanjohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @DharmaMovies pic.twitter.com/tQ9nqfZjyN
— Shanaya Kapoor (@shanayakapoor) March 3, 2022
इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए शनाया ने लिखा कि मैं धर्मा परिवार का हिस्सा बनकर बहुत ही ज्यादा खुश और आभारी हूं। बेधड़क का निर्देशन होनहार शशांक खेतान कर रहे हैं। मैं इस नए सफर की शुरुआत का इन्तजार नहीं कर सकती। आप सबका प्यार और साथ चाहिए।
पढ़ें- श्रद्धा ने पिंक ट्रेडिशनल ड्रेस में शेयर की फोटो, बनीं Om shanti Om की शांति प्रिया