देवरिया: सपा-भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट, पांच लोग हुए घायल

देवरिया: सपा-भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट, पांच लोग हुए घायल

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में बुधवार देर रात समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये है जिनमें दो को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया सदर विधानसभा में गौरी बाजार क्षेत्र के …

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में बुधवार देर रात समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये है जिनमें दो को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरिया सदर विधानसभा में गौरी बाजार क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव में देर रात एक दावत में सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट हो गई। इस घटना में पांच लोगों को चोटें आई हैं। दो लोगों मयंक ओझा और सुनील ओझा की गम्भीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

भाजपा समर्थकों का आरोप है कि सपा प्रत्याशी के समर्थक गांव में रात में पैसा और शराब बांट रहे थे, जिसका विरोध भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ.श्रीपति मिश्र ने गुरूवार को बताया कि करमाजीपुर गांव में एक दावत पार्टी के दौरान कथित रूप से दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी जिसमें एक पक्ष को चोंटे आई है। घटना स्थल पर फोर्स लगा दी गई है। इस सम्बंध मे पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें-UP Election 2022: सीएम योगी ने ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का लिया संकल्प, बनें अपने बूथ के पहले वोटर

ताजा समाचार

Etawah में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: 18 लोग घायल, 5 गंभीर, शराब के नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात: जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े, दो पायलट घायल
प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड का करेंगे दौरा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रयागराज: न्यायाधीश यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण को रोकने की मांग में याचिका दाखिल
Waqf Amendment Bill: आज सरकार की नजर मुसलमानों की संपत्ति हड़पने पर है, कल अन्य धार्मिक समुदाय होंगे निशाने पर- विपक्ष 
नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन नाबालिग बेटियों समेत पिता की मौत, मां लापता