हल्द्वानी के तल्ली बमौरी क्षेत्र में मोटर फुंकने से पेयजल आपूर्ति ठप

हल्द्वानी, अमृत विचार। महाशिवरात्रि के दिन भी लोग पानी के लिए तरसते रहे। वहीं सुबह 11:30 बजे तल्ली हल्द्वानी का नलकूप खराब हो गया। इसके चलते जल संस्थान को टैंकरों से पानी की सप्लाई करनी पड़ी। तल्ली हल्द्वानी में आगामी पांच दिनों के लिए पेयजल संकट गहरा गया है। पानी का संकट गहराने से लोगों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। महाशिवरात्रि के दिन भी लोग पानी के लिए तरसते रहे। वहीं सुबह 11:30 बजे तल्ली हल्द्वानी का नलकूप खराब हो गया। इसके चलते जल संस्थान को टैंकरों से पानी की सप्लाई करनी पड़ी।
तल्ली हल्द्वानी में आगामी पांच दिनों के लिए पेयजल संकट गहरा गया है। पानी का संकट गहराने से लोगों में मायूसी है। लोगों का कहना है कि हर बार यह नलकूप खराब हो जाता है लेकिन जल संस्थान नई मोटर नहीं लगाता। ऐसे में समय-समय पर यह नलकूप खराब हो जाते हैं।
इधर, लटूरियाबाबा व फतेहरपुर का नलकूप भी ठीक नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को महापर्व पर खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि पांच दिन से अधिक हो गए हैं और अभी तक नलकूप की मरम्मत नहीं की गई है। महाशिवरात्रि पर पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और पानी नहीं होने से सुबह से ही दिक्कतें आईं। पूजा करने के लिए जल संस्थान के टैंकरों का इंतजार करना पड़ा।
जल संस्थान के जेई रविंद्र कुमार ने बताया कि लटूरियाबाबा का नलकूप देर रात तक ठीक हो जाएगा, जिसके बाद बुधवार से पानी की सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी। फतेहपुर व तल्ली बमौरी के नलकूप को ठीक होने में अभी समय लगेगा।