समाजवादी पार्टी 10 मार्च को बन जाएगी समाप्तवादी पार्टी : केशव मौर्य

बलिया। छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बलिया में एक चुनावा सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचार केशव मौर्य ने कहा, ”10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।” क्योंकि पूर्व में भी उत्तर प्रदेश जनता सपा की सरकार को देख चुकी …
बलिया। छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बलिया में एक चुनावा सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचार केशव मौर्य ने कहा, ”10 मार्च के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।” क्योंकि पूर्व में भी उत्तर प्रदेश जनता सपा की सरकार को देख चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पिछले पांच सालों से प्रदेश की जनता की पूरी ईमानदारी के साथ सेवा की है।
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य आज मंगलवार को बलिया जिले के जूनियर हाईस्कूल तालिबपुर के मैदान में भाजपा उम्मीदवार आनन्द स्वरूप शुक्ल के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि तीन मार्च को 11 बजे ही सपा के लिए 12 बज जाना है। अखिलेश अपना करहल नहीं बचा पाएंगे प्रदेश में तो सपा की लुटिया डूब चुकी है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: चलती ट्रेन से उतरते समय युवक का कटा पैर, काफी देर तक खून से लथपथ ट्रैक पर ही पड़ा रहा