UP Election 2022: कुंडा में फर्जी वोटिंग कराए जाने का सपा ने किया दावा, पुलिस ने कही यह बात

UP Election 2022:  कुंडा में फर्जी वोटिंग कराए जाने का सपा ने किया दावा, पुलिस ने कही यह बात

प्रतापगढ़। कुंडा में फर्जी वोटिंग कराए जाने का वीडियो झूठा साबित हुआ है। यह वीडियो सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो पोस्टकर फर्जी वोटिंग कराए जाने का आरोप लगाए थे। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि, किस तरह से फर्जी वोटिंग …

प्रतापगढ़। कुंडा में फर्जी वोटिंग कराए जाने का वीडियो झूठा साबित हुआ है। यह वीडियो सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो पोस्टकर फर्जी वोटिंग कराए जाने का आरोप लगाए थे।

अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि, किस तरह से फर्जी वोटिंग की जा रही है। साथ ही कुंडा विधानसभा क्षेत्र में हुए इस चुनाव को निरस्त करने की अपील चुनाव आयोग से की थी।

जिले की पुलिस ने कहा कि यह वीडियो 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा के फरीदाबाद में हुए मतदान का है। इस वीडियो का कुंडा से कोई लेना देना नहीं है।

पढ़ें- रामपुर : शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, लगे हर-हर महादेव के जयकारे